मतदान कर्मियों को चुनाव आयोग अब मानदेय का शीघ्र भुगतान करें-दिवंगत लेक्चर को 15 लाख व अनुकंपा नियुक्ति मिले-कर्मचारी नेता विजय झा

Views
 रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके लिए मतदान दल में शामिल अधिकारी कर्मचारी साधुवाद के पात्र हैं। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने मतदान दल में शामिल सभी कर्मचारियों,रिजर्व दल तथा शालाओं में स्कूल सफाई कर्मचारी मध्यान भोजन रसोईया कर्मचारी व आंगनबाड़ी मितानिनों को भी तत्काल मानदेय भुगतान करने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से करते हुए बेरला दुर्ग जिला में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे लेक्चरर मधु बंजारे के सड़क दुर्घटना में निधन होने पर नियमानुसार 15 लख रुपए मुआवजा एवं चुनाव परिणाम 4 जून को आने के पूर्व त्वरित कार्यवाही कर उनके आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है। श्री झा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के भी कुछ मतदान दल के कर्मचारियों, स्कूल सफाई, मध्यान्ह भोजन रसोईया कर्मियों को मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। अभी भी लोकसभा चुनाव में विधानसभावार रिटर्निंग ऑफिसर जानकारी निर्वाचन कार्यालय में भेजेंगे तथा कर्मचारी का नाम, बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड सहित जानकारी भेजने पर सीधे संबंधित कर्मचारियों के बैंक खाते में निर्धारित राशि का भुगतान किया जावेगा।